उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर तंज किया है कि प्रधानमंत्री मोदी के कारण कांग्रेसियों को हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने तुष्टिकरण की नीति अपनाई है जिसके तहत वह एक विशेष वर्ग के वोट को लेने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करवाती रही है।
इसी के साथ उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में भी बजरंग बलि के मुद्दे को लेकर सियासत गर्म हो रही है और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में यह मुद्दा एक आवाज बन गया है। कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रदेश भर में हनुमान चालीसा का पाठ करवाया था जिससे भाजपा की सद्बुद्धि को छेड़ने का उद्देश्य था।
इस पर मुख्यमंत्री भी कटाक्ष करने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश की आजादी के बाद से एक वर्ग विशेष का वोट लेने के लिए तुष्टिकरण की नीति अपनाई है। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वे (कांग्रेसी) मंदिर जाने के लिए बाध्य हो रहे हैं। वे इसी बात पर कांग्रेस के समर्थकों को हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए बाध्य कर रहे हैं। कुछ लोग इसके लिए मजबूर हो रहे हैं जो गंगा में जाने के लिए बाध्य हो रहे हैं और कुछ धार्मिक स्थलों की बात कर रहे हैं। मोदी जी के कारण कांग्रेस भी हनुमान चालीसा के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।