यूके न्यूज़ : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पिथौरागढ से देहरादून के बीच हवाई सेवा का शुभारम्भ किया। सीएम ने पिथौरागढ़ के नैनीसैनी एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट में सफर किया। सीएम ने प्रदेशवासियों को नई हवाई सेवा के लिए बधाई देते हुए प्रदेश को मिली इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण राज्य है।
धामी ने कहा कि पहले दिल्ली और देहरादून से सीमांत जिले पिथौरागढ़ तक पहुंचने में 17 घंटे लगते थे और अब ऑल वेदर रोड के निर्माण से यह समय घटकर 11 घंटे हो गया है। धामी ने कहा कि अब हवाई सेवा उपलब्ध होने से देहरादून से एक घंटे में पिथौरागढ़ पहुंचा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि देहरादून हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उन्नत किया जा रहा है और यहां एक नया टर्मिनल बनाया जा रहा है। पंतनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण पहले ही एक ओएलएस सर्वेक्षण कर चुका है।
राज्य सरकार देहरादून-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हेलीकॉप्टर सेवा को नियमित करने की भी योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदि कैलाश और जागेश्वर धाम के दौरे के बाद इन स्थानों पर आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है। पीएम मोदी उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिला रहे हैं।
धामी ने विश्वास जताया कि नई हवाई सेवा पिथौरागढ़ जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि प्रारंभ में पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन उपलब्ध होगी तथा बाद में इसकी आवृत्ति सप्ताह में पांच दिन कर दी जायेगी। सीएम ने नागरिक उड्डयन मंत्री से पिथौरागढ़ से हिंडन एयरपोर्ट तक हवाई सेवा शुरू करने का भी अनुरोध किया।
उद्घाटन समारोह को वर्चुअल तरीके से संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि डबल इंजन सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश से अपने पुराने जुड़ाव को याद करते हुए सिंधिया ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ और देहरादून के बीच 19 सीटर सेवा सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को उपलब्ध होगी। सिंधिया ने कहा कि हवाई सेवा स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों के लिए फायदेमंद होगी.
सांसद अजय टम्टा ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया और अनुरोध किया कि पिथौरागढ से दिल्ली को जोड़ने वाली हवाई सेवा भी शुरू की जानी चाहिए।