फिल्म आदिपुरुष को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बयान, राज्य में बैन हो सकती है फिल्म

सीएम भूपेश बघेल का फिल्म आदिपुरुष को लेकर बयान,”आदिपुरुष’ में संवाद और भाषा अमर्यादित है” जनता की मांग राज्य में बैन हो सकती है फिल्म ।

रायपुर, छत्तीसगढ़: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ छत्तीसगढ़ में बैन हो सकती है। निर्देशक ओम राउत की इस बहुचर्चित फिल्म को छ्त्तीसगढ़ में बड़ा झटका लग सकता है। सीएम भूपेश बघेल ने फिल्म में किरदारों के चित्रण और डायलॉग को लेकर आपत्ति जताई है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में इस फिल्म को बैन करने की बात कही जा रही है।

सीएम बघेल ने कहा कि फिल्म में हनुमान जी से बजरंग दल जैसे शब्द बुलवाए गए हैं। हमारे जितने भी आराध्य देव हैं, उनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश हो रही है। पहले भगवान राम और हनुमान जी का भक्ति से सराबोर सौम्य चेहरा दिखाई देता था। ये तस्वीर हमारे पुरखों ने बनाई थी। बचपन से ही हमारा परिचय हनुमान से ज्ञान, शक्ति और भक्ति के प्रतीक के रूप में कराया गया है, लेकिन इस फिल्म में भगवान राम को युद्धक राम और बजरंगबली को एंग्री बर्ड के तौर पर दिखाया गया है।

उन्होंने कहा कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ में संवाद और भाषा अमर्यादित है। तुलसी रामायण में भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम बताया गया है। मर्यादित शब्दों का चयन किया गया है, लेकिन ‘आदिपुरुष’ में हनुमान जी के पात्र का डायलॉग बेहद ही निम्न स्तर का है। राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने रामानंद सागर से कहकर रामायण सीरियल बनवाया था, जो काफी लोकप्रिय हुआ। उस समय बाजार बंद हो जाता था, गाड़ियां रुक जाती थी, काम-धाम छोड़कर सब रामायण का इंतजार करते थे।

सीएम ने कहा कि आदिपुरुष के बहाने भगवान राम और हनुमान की तस्वीर को पहले विकृत किया गया और अब उनके पात्रों से अमर्यादित शब्द बुलवाए गए हैं। हमारे आराध्य देव जिनके प्रति हमारी आस्था है, उनके पात्रों से ऐसा शब्द बुलवाना बेहद आपत्तिजनक है। इसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं।

सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ में आपसी एकता और सामरिकता बढ़े, लेकिन उनकी योजना फिल्म ‘आदिपुरुष’ जैसे प्रमुख चरित्र को विवादित करके तोड़ देने की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऐसी फिल्मों को बाजार में आने नहीं देना चाहिए और उन्हें राजनीतिक बवंडर से दूर रखा जाना चाहिए।

यह समाचार छत्तीसगढ़ में फिल्म ‘आदिपुरुष’ को बैन करने के मामले में हाल ही में बड़ी खबर बनी है। यह खबर अभिनेता प्रभास और कृति सेनन की इस फिल्म के प्रशंसकों को निराश कर सकती है, क्योंकि यह फिल्म अपने संवाद और भाषा के कारण विवादों में घिरी हुई है। इस परिस्थिति में, छत्तीसगढ़ सरकार ने फिल्म को बैन करने की संभावना जताई है, जिससे फिल्म के निर्माता और निर्देशकों को बड़ा झटका लग सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *