सीएम बघेल ने कहा कि, अभी मणिपुर में आग लगी हुई है। वहां किस आतंकवादी संगठन के साथ इनका गठबधंन है। गिरिराज जी सही बोले हैं। चाहे उनकी जुबान फिसली हो लेकिन बात तो सही कही है।
रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धर्मांतरण, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान, सहित गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि मैं तो कहता हूं बीजेपी के समय सबसे ज्यादा चर्च बने। इस बात का खंडन करके बताएं। उनके पास तो सारी एजेंसी है। बीजेपी के लोग आरोप लगाते हैं प्रदेश में विदेशी फंडिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की अनुमति के बिना विदेश से पैसा कैसे आ सकता है। सारे एनजीओ पर शिकंजा कसा हुआ है। इसका मतलब आप सब करा रहे हैं।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि 2006 के बाद छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने धर्मांतरण को लेकर कानून बनाया था। 2006 में विधानसभा में बिल पारित हुआ, लेकिन ये आज तक अटका क्यों है। इसे पारित क्यों नहीं कराया। उन्होंने आगे कहा कि 15 साल इस राज्य में बीजेपी को मौका मिला। इसमें 2014 से लेकर 2018 तक केंद्र और राज्य में इनकी ही सरकार थी। सीएम बघेल ने कहा कि आतंकवादियों को छोड़ने कौन गया था। यही लोग गए थे। जम्मू-कश्मीर की जेल से इन्होंने छुड़ाया। नक्सली रमन्ना और गणेश का नाम चार्जशीट से क्यों हटाया गया। भूपेश बघेल ने कहा कि अभी मणिपुर में आग लगी हुई है। वहां किस आतंकवादी संगठन के साथ इनका गठबधंन है। गिरिराज जी सही बोले हैं। चाहे उनकी जुबान फिसली हो लेकिन बात तो सही कही है। वहीं उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि कल सरोज दीदी का जन्मदिन है। तो हो सकता है कि उनका जन्मदिन मनाने आ रहे हों। हमारी छोटी बहन हैं। हम भी बधाई देते हैं।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि दुर्ग हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रहा है। भले ही बीच में थोड़ी कमजोर हुई थी, लेकिन दुर्ग हमेशा से कांग्रेस का रहा है। उधर फिल्म आदिपुरूष को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मनोज मुंतशिर को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि इनके लिए राम केवल व्यवसायीकरण और राजनीति का विषय हैं।