हल्द्वानी स्थित एमबी अन्तर कॉलेज में आज ईजा-बैणी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे नैनीताल समेत अन्य जिलों से करीब 40 स्वयं सहायता समूहों ने पहाड़ी उत्पादों के स्टॉल लगाए गए। मुख्यमंत्री धामी ने 713 करोड़ की 66 योजनाओं का लोकार्पण और 193 योजनाओं का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशों में उत्तराखंड के हथकरघा और हस्तकला की मांग बढ़ती जा रही है। हम राज्य की कलाओं को संरक्षण और संवर्धन के साथ ही बेहतर ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर भी कार्य कर रहे हैं , जिससे कलाकारों को उनके उत्पादों की विदेशों के साथ ही देश में भी उचित दाम मिल सके।
कार्यक्रम में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत , जिलाधिकारी वंदना चौहान , भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट , मेयर डॉ जोगेंद्र पाल रौतेला , जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया , मंडी अध्यक्ष डॉ अनिल कपूर , भीमताल विधायक राम सिंह कैंडा , नैनीताल विधायक सरिता आर्य सहित अन्य मौजूद रहे।
हल्द्वानी में आयोजित हो रहे इजा बेनी महोत्सव के चलते जिले के तीन परगना क्षेत्र में आज बच्चे स्कूल नहीं गए बल्कि उनकी ऑनलाइन क्लास लगी। शहर में बड़ी संख्या में वाहनों के आवागमन एवं ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया , इसके आदेश बुधवार को जारी कर दिए गए थे ।
महोत्सव के लिए यहां हजारों की संख्या में महिलाओं का आना प्रस्तावित था । इसके लिए बृहस्पतिवार को शहर में रूट डायवर्जन भी रहा ।