बिहार के दरभंगा जिले में विधि व्यवस्था (Law & Order) को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है। यहां आज यानी 27 जुलाई दोपहर चार बजे से 30 जुलाई दोपहर चार बजे तक इंटरनेट सर्विस बंद रहेगी।
दरभंगा: दरभंगा प्रशासन ने 27 से 30 जुलाई तक सरकार के निर्देश पर दरभंगा में बढ़ रहे सांप्रदायिक मामलों को लेकर कदम उठाया और इंटरनेट सेवा को बंद रखने का निर्णय लिया। यह निर्णय गृह विभाग, बिहार सरकार द्वारा इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1875 की धारा-5 के तहत लिया गया है, ताकि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से दरभंगा में समाजिक-सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश को रोका जा सके।
इस निर्णय के अनुसार, 27 जुलाई के दोपहर चार बजे से 30 जुलाई के दोपहर चार बजे तक सोशल नेटवर्किंग साइटों और तत्काल व्यापक सेवाओं की सुविधा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। इस अवधि के दौरान, सभी सोशल साइट्स प्रतिबंधित रहेंगी।
इस प्रतिबंध में फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, क्यूक्यू, वीचैट, क्यूज़ोन, ट्यूब्लर, गूगल+, बाइडू, स्काइप, वाइबर, लाइन, स्नैपचैट, पिंट्रेस्ट, टेलीग्राम, रेडिट, स्नैप्टिश, यूट्यूब (अपलोड), विंक, ज़ैंगा, बुआनेट, फ्लिकर और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स जो भारतीय टेलीग्राफ एक्ट 1875 के तहत सार्वजनिक संदेश सेवा के लिए बनाई गई हैं, सम्मिलित हैं।