Uttarakhand News: सीएम पुष्कर धामी ने वरिष्ठ अधिकारियोंं की ली बैठक, सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप विकसित भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाई) उन लोगों से जुड़ने का माध्यम बन गई है, जिन्होंने अब तक सरकारी योजना का लाभ नहीं उठाया है।

राज्य में वीबीएसवाई के सफल क्रियान्वयन के लिए सीएम ने मंगलवार को राज्य सचिवालय में राज्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए अभियान को मिशन मोड पर चलाएं। उन्होंने वर्चुअल मोड में बैठक में शामिल हुए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अभियान के लिए जिला स्तर पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि ये नोडल अधिकारी प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

धामी ने कहा कि वीबीएसवाई सरकारी योजनाओं के छूटे हुए लाभार्थियों से जुड़ने का एक माध्यम बन गया है। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि प्रशासन को स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी तक पहुंच बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि लोगों को उनके घरों में ही आवश्यक सुविधाएं मिलें। धामी ने कहा कि नागरिक सुविधाओं के लिए ऑनलाइन व्यवस्था को प्रभावी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तभी उठा पायेगी जब वे इनके प्रति जागरूक होंगे।

उन्होंने डीएम को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि वीबीएसवाई की गाड़ियां ग्राम पंचायतों में भेजने से पहले लोगों को इसकी जानकारी दे दी जाये। धामी ने कहा कि संघ एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लोगों को मौके पर ही मिल सके, इसके लिए शिविरों का आयोजन किया जाना चाहिए।

उन्होंने डीएम को निर्देश दिया कि वीबीएसवाई के कार्यक्रमों में सांसद, विधायक एवं अन्य जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाये। धामी ने यह भी निर्देश दिया कि वीबीएसवाई की सफलता के लिए सभी सचिव दो दिन जिलों का दौरा भी करें। यात्रा का समापन 26 जनवरी को होगा।

बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंद बर्धन, प्रमुख सचिव (पीएस) आरके सुधांशु, पीएस एल फेनई, सचिव शैलेश बगोली, राधिका झा, एएस ह्यांकी, दीपेंद्र चौधरी, अपर सचिव रणवीर सिंह, आनंद स्वरूप आदि शामिल हुए। बैठक में भारत सरकार के अपर सचिव राकेश शर्मा, सभी डीएम, सीडीओ, भाजपा के प्रदेश महासचिव (संगठन) अजय कुमार, आदित्य कोठारी और वीबीएसवाई के सह संयोजक सौरभ थपलियाल वर्चुअल मोड में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *