Kangana Ranaut: जनवरी 2024 में अयोध्या नगरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर शोर से हो रही है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला इस उत्सव को लेकर काफी खुश है. इसके लिए ट्रस्ट ने देश की कई महान हस्तियों को इस उत्सव के लिए न्योता भेज दिया है. लेकिन झांसी की रानी का रोल करने वाली कंगना रनौत को इसका न्योता ट्रस्ट की ओर से अभी तक नहीं मिला है, उनका नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है।
कंगना नाम नहीं है लिस्ट में शामिल
गौरतलब है कि इस सूची में लगभह 3 हजार से ज्यादा VVIP समेत कुल 7 हजार लोगों के नाम शामिल किए गए है. इसी के ‘रामायण’ में भगवान राम का रोल करने वाले अरुण गोविल और माता सीता का पात्र करने वाली दीपिका चिखलिया समेत बड़े पर्दे के एक्टर अक्षय कुमार और सिंगर आशा भोंसले का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.
सचिन तेंदुलकर सहित सात हजार लोगों को भेजा गया न्योता
मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर की प्राण प्रतिष्णा से पहले ही कंगना पिछले महीने अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर चुकी हैं. इसलिए यह बात हैरान कर देने वाली है कि उद्घाटन में एक्ट्रेस को न्योता क्यों नहीं दिया गया. जबकि इस समारोह के लिए कई दिग्गज एक्टर्स, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन और मुकेश अंबानी सहित करीब सात हजार लोगों को ट्रस्ट अब तक न्योता भेज चुका है.
कारसेवकों के परिवारों को भी किया आमंत्रित
उल्लेखनीय है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को ट्रस्ट पहले ही आमंत्रित कर चुका है. फेमस सेलेब्स के अलावा 1992 में बाबरी मस्जिद विध्ंवस में मारे गए कारसेवकों के परिवारों को भी निमंत्रण दिया गया है।
कौन कौन है सूची में शामिल
वहीं उपरोक्त के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत, योग गुरु राम देव, उद्योगपति रतन टाटा, उद्योगपति गौतम अडानी भी शामिल होने वाले हैं। समय और तारीख की बात करें तो कार्यक्रम का समय सुबह 11 बजे बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम करीब 3 घंटे तक चलेगा।
The great news
This is my first time go to see at here and i am truly pleassant to read everthing at
alone place.