उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश में पिछले कुछ दिनों से सनातन धर्म पर छिड़ी बहस के बीच बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है। हम यदि राष्ट्रीय धर्म से जुड़ते हैं तो देश सुरक्षित होता है
गोरखपुर, यूपी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर गोरक्षनाथ मंदिर के रुद्र महायज्ञ में शामिल हुए I इसके बाद उन्होंने यहां के शिव मंदिर में भी पूजा अर्चना की और पूरे विधि-विधान के साथ मंदिर में ज्योतिर्लिंग की प्राण प्रतिष्ठा की I
सीएम योगी आदित्यानाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म की रक्षा समाज ने मिलकर की है, पूरे समाज ने एकता के जरिए से मार्ग आगे बढ़ाया तो कल्याण के अनेक मार्ग प्रशस्त हुए I यही कारण है कि दुनिया में तमाम मजहब, संप्रदाय आए, कुछ आए और समाप्त हो गए, कुछ अभी हैं और कुछ आने वाले समय में भी आएंगे I उनकी विशिष्ट पहचान हो सकती है और कुछ देर के लिए भले ही बढ़ सकते हैं, लेकिन हमारा सनातन धर्म हर देश, काल और परिस्थिति में इसी प्रकार अपने वर्चस्व को बनाए रखेगा I
सीएम ने चौक बाजार का जिक्र करते हुए उनकी सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों का जिक्र किया और कहा कि इस चौक पर अब पहले के मुकाबले काफी परिवर्तन आया है, ये पूरी तरह बदल गया है I इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने अपने गोरखपुर दौरे के दौरान लगातार तीसरे दिन जनता दरबार लगाया, जहां पर उन्होनें कई लोगों की समस्याएं सुनी I
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने अपनी समस्या लेकर पहुंचे सभी लोगों के पास एक-एक कर पहुंचे और उनके प्रार्थना पत्रों को लेते हुए उन्हें समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया, बताया जा रहा है कि जनता दरबार में बिहार से एक महिला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंची थी I
सीएम योगी ने इत्मीनान से महिला की समस्या सुनीं, उन्होंने फरियादी महिला से पूछा कि क्या बिहार में उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है I महिला की तरफ से ना में जवाब देने पर उन्होंने उसका आवेदन अधिकारियों को हस्तगत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा I सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इलाज में आर्थिक मदद संबंधी आवेदनों पर अस्पताल की प्रक्रिया को जल्द पूरा कराकर शासन को भेजें I