सीएम धामी ने किया फ्लैग ऑफ, ईको टास्क फोर्स को उपलब्ध कराए गए वाहन

देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में हिमालय क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण में लगी इको टास्क फोर्स को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन सौंपे, 127 इको टास्क फोर्स गढ़वाल राइफल को दो बोलेरो वाहन व दस मोटरसाइकिल उपलब्ध कराई गईं I

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में इको टास्क फोर्स को उपलब्ध कराए गए वाहनों का फ्लैग ऑफ किया I मिलिट्री हॉस्पिटल गढ़ी कैंट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सेना के अधिकारियों को वाहनों की चाबी सौंपी I इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश की सीमाओं की रक्षा जिम्मेदारी सेना की है वैसे ही हिमालय के पर्यावरण की सुरक्षा संरक्षण की जिम्मेदारी भी इको टास्क फोर्स की है I

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सेना के वरिष्ठ अधिकारी और हीरो होंडा के अधिकारी उपस्थित रहे I इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि भविष्य में हॉर्टिकल्चर विभाग ईको टास्क फोर्स को 6 पॉलीहाउस बनाकर देगा I साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि 127 ईको टास्क फोर्स राज्य की पहली पर्यावरण यूनिट है, जिसकी स्थापना 1 दिसम्बर 1982 में गढवाल रायफल्स रेजिमेण्ट सेन्टर, लैन्सडाउन में हुई थी I

सीएम ने कहा कि 127 ईको टास्क फोर्स ने स्थापना के बाद से पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के क्षेत्र में लगातार अच्छा काम किया है I मुख्यमंत्री ने कहा कि ईको टास्क फोर्स ने टिहरी, चमोली, देहरादून और सीमान्त क्षेत्रों माणा और मलारी में लगभग 1 करोड 98 लाख पौधों का रोपण किया जो एक बड़ी उपलब्धि है.मुख्यमंत्री ने कहा कि ईको टास्क फोर्स को जो वाहन दिए गए हैं उससे उनकी कार्यक्षमता और बेहतर होगी I गौरतलब है कि एनसीसी की तरह इको टास्क फोर्स भी सेना के अधीन संचालित होने वाली इकाई है, जिसमें पूर्व सैनिकों को हिमालय के वृक्षारोपण और पेड़ों की देखभाल के लिए लगाया जाता है I

अभी तक ये फोर्स हिमालय क्षेत्र में कई लाख पेड़ लगा चुकी है और उनकी देखभाल भी कर रही है.इनके अधिकारी सेना से प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाते हैं I इको टास्क फोर्स की दो कंपनिया गढ़वाल में दो कुमाऊं में काम कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *