सीएम शिवराज बोले,”देश भर में लोकप्रिय होगी लाडली बहना योजना”, जून से मिलेंगे एक-एक हजार

भोपाल, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रदेश में लाडली बहना योजना आगे बढ़ाने का ऐलान किया है I इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में अलग-अलग जगहों पर लाडली बहना से संवाद किया I जिसमे सबसे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान योग केंद्र ईदगाह हिल्स पहुंचे, वहां पर मौजूद महिलाओं से सीएम शिवराज सिंह ने संवाद किया और कहा कि 1 करोड़ 20 लाख बहनों ने इसके लिए आवेदन भरा है, अगर एक घर में दो बहुएं हैं तो दोनों को इसके तहत हर महीने हजार रुपए मिलेंगे I

इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं के लिए गाना भी गाया I इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान दूसरे पड़ाव में टीला जमालपुरा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे I वहां पर मौजूद महिलाओं ने सीएम का नाच-गाकर स्वागत किया I इस दौरान शिवराज सिंह चौहान भी भजन करने वाली महिलाओं के साथ बैठे और उनके साथ भजन-कीर्तन किया I

साथ ही सीएम ने कार्यक्रम स्थल पर ही लाडली बहना योजना का रजिस्ट्रेशन भी किया I वहां पर मौजूद महिलाओं ने सीएम शिवराज सरकार की तारीफ की I इस मौके पर सीएम ने कहा कि आप सबने भजन गाकर अपने इस भाई को आशीर्वाद दिया है, मैं अपनी बहनों को वचन देता हूं, जब तक मेरी सांस चलेगी, मैं बहनों की भलाई के लिए काम करता रहूंगा I उन्होंने कहा कि मैं विधायक सांसद था तो खुद अपनी निधि से शादी करवाता था I मुख्यमंत्री बनते ही बेटियों के लिए विवाह योजना, लाडली लक्ष्मी बनाई,  दो मई को लाडली लक्ष्मी दिवस है I पुरुष वर्ग लोगों को चुनाव नहीं लड़ने देते थे, लेकिन हमने तय किया कि आधी सीटों पर बहने लड़ेंगे, इसलिए मालती राय महापौर बनी I

इसके बाद सीएम शिवराज बरखेड़ी स्‍थित रशीदिया स्कूल के शिविर में पहुंचे और हितग्राहियों के फार्म भरे जाने की प्रक्रिया का जायजा लिय I यहां पर भी महिलाएं सीएम शिवराज को अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आईं I इसके बाद सीएम का पंचशील नगर और उसके बाद सुनहरी बाग जवाहर चौक वार्ड क्रमांक 32 पहुंचकर योजना की हितग्राही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से संवाद करने का कार्यक्रम है, गौरतलब है कि लाड़ली बहना योजना के लिए अब सिर्फ तीन दिन और फार्म भरे जाएंगे, 30 अप्रैल के बाद लाड़ली बहना योजना के लिए पंजीयन नहीं होंगे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *