रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है I भूपेश बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर नहीं बनवा रही है, बल्कि राम मंदिर तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बन रहा है I राम लला ट्रस्ट की देखरेख में राम मंदिर बन रहा है I
उन्होंने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पहले ही कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा और आज राम मंदिर का जो निर्णाण हो रहा है, वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रहा है I इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह पर निशाना साधा और कहा कि रमन सिंह सरकार के कार्यकाल में भगवान राम से जुड़े तीर्थ स्थलों के प्रति बीजेपी के उदासीन रवैया रहा I
छत्तीसगढ़ के बीजेपी पंद्रह वर्षों तक शासन में रही लेकिन राम वन गमन पथ का निर्माण नहीं कर सकती, कौशल्या माता के मंदिर का जीर्णोद्धार भी नहीं कराया गया I सीएम बघेल ने कहा कि इससे साफ है कि बीजेपी राम नाम जपना और पराया माल अपना के सिद्धांत पर चलती है I जबकि कांग्रेस पार्टी का सिद्धांत राम राज्य स्थापित करना है और कांग्रेस पार्टी उसी दिशा में अग्रसर भी है I
इस दौरान भूपेश बघेल प्रदेश में जनगणना को लेकर कहा कि जनगणना का होना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसी जरिए ये पता चलेगा की कौन लाभार्थी है, जिनके पास सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है I