केदारनाथ के कपाट खुले, सीएम धामी ने की पूजा-अर्चना

केदारनाथ, उत्तराखंड: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए 11वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए, सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर वैदिक मंत्रोच्चार और परंपरा अनुसार केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए I

इस दौरान आर्मी बैंड की धुनों के साथ केदारधाम में हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे I वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारधाम में मौजूद रहे I दरअसल, सीएम धामी को सुबह कपाट खुलने के समय पहुंचाना, लेकिन खराब मौसम के कारण वो धाम पर नहीं पहुंच पाए, मौसम ठीक होते ही सीएम केदारनाथ धाम पहुंचे और पूजा-अर्चना की I

पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदार से प्रदेश की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा, केदारनाथ कपाट खुलने के बाद धाम में मौजूद श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आए I आपको बता दें कि कपाट खुलने से पहले केदारनाथ धाम को 23 क्विंटल फूलों से सजाया गया I खराब मौसम होने पर भी कई बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं I केदारनाथ धाम में अभी भी बर्फबारी हो रही है, जिस कारण यहां मुश्किलें बढ़ रही है I

मौसम विभाग ने भी आने वाले कुछ दिनों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की, हालांकि केदारनाथ में श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल रिलीफ पोस्ट तैयार की गई है और डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं भी भी उचित प्रबंध किया गया है I

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा के लिए प्रदेश सरकार की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं I सभी श्रद्धालुओं को सुगमता के साथ देव दर्शन की सुविधा मिले, इसकी भी प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है I उन्होंने भगवान केदारनाथ से सभी की मनोकामना पूर्ण करने की भी प्रार्थना की है I मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा में गत वर्ष की अपेक्षा अधिक श्रद्धालु प्रदेश में आकर चारों धामों के दर्शन कर पुण्य के भागी बनेंगे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *