तेलुगु संगमम कार्यक्रम में बोले सीएम शिवराज, “सांस्कृतिक रूप से भारत एक था, एक है और एक रहेगा”

भोपाल, मध्यप्रदेश: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में भारत दर्शन यात्रा के प्रतिनिधियों का स्वागत किया, इसके लिए तेलुगु संगमम कार्यक्रम का आयोजन किया गया I

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की अतिथि देवो भव की परंपरा रही है, प्रदेश की धरती पर तेलुगु भाई-बहनों का हमेशा स्वागत है, सांस्कृतिक रूप से भारत सदैव एक था, एक है और एक रहेगा Iआपको बता दें कि तेलुगु संगम संस्था की तरफ से भारत दर्शन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है I तीन दिन पहले रवाना हुई यात्रा सोमवार शाम को भोपाल पहुंची, जिसका स्वागत मुख्यमंत्री निवास में किया गया I समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, तेलुगु संगमम् के संस्थापक पी मुरलीधर राव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, भोपाल सांसद सांसद प्रज्ञा सिंह, आईवायआर कृष्णाराव, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सहित तेलुगु भाषी भाई-बहन और अन्य नागरिक उपस्थित थे I

मुख्यमंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता की ओर से मैं ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत योजना में भारत दर्शन यात्रा में पधारे तेलुगु भाई-बहनों का स्वागत करता हूं, उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और तेलंगाना राज्य में कई समानताएं हैं, प्रदेश हीरों की खान है I यहां सतपुड़ा, पेंच, कान्हा जैसे कई टाइगर रिजर्व हैं I प्रदेश सड़क, बिजली, सिंचाई सहित अनेक क्षेत्रों में लगातार आगे बढ़ रहा है, ये आपका अपना ही प्रदेश है, अपने आप को कभी अलग नहीं समझना, आत्मीयता और स्नेह से प्रदेश की धरती पर हमेशा पधारें I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *