देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा को लेकर बयान दिया I सीएम धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा की सभी तैयारी हो गई है, अंतिम दिन तक हम लगातार इस प्रयास में हैं कि सारी व्यवस्थाएं अच्छी हो I
सीएम धामी ने आगे कहा कि शुरुआती दिनों में लग रहा था कि पिछले साल कि तुलना में कम श्रद्धालु आएंगे, लेकिन रजिस्ट्रेशन में अब तक 13 लाख का आंकड़ा पूरा हो गया है, यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 21 अप्रैल को रवाना होगा, इस वर्ष भी चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह नजर आ रहा है, सबसे ज्यादा केदारनाथ की यात्रा के लिए देखने को मिल रहा है, बाबा केदार के दर्शन के लिए सबसे ज्यादा पांच लाख 40 हजार 286 तीर्थ यात्रियों ने पंजीकरण कराया है I इसके बाद बदरीनाथ धाम के लिए साढ़े चार लाख, जबकि यमुनोत्री धाम के लिए दो लाख 39 हजार और गंगोत्री धाम के लिए दो लाख 77 हजार तीर्थ यात्रियों ने पंजीकरण कराया है, बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए 21 फरवरी को, जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए 16 मार्च को आनलाइन पंजीकरण खोले गए थे I 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी, ऋषिकेश से यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 21 अप्रैल को रवाना होगा, चारधाम के अलावा हेमकुंड साहिब के लिए 7,141 तीर्थ यात्रियों ने पंजीकरण कराया है I