कपड़ा पार्क कार्यक्रम मे पहुचे सीएम योगी ने बताया, कैसे ख़त्म होगा यूपी से माफियाओं का निशान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ कपड़ा पार्क में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में हिस्सा लिया, इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि यूपी देश का एक कृषि प्रधान राज्य है, जहां के लोग कृषि पर निर्भर करते है और कृषि के बाद लोगों की आजीविका का साधन कपड़ा उद्योग है, जिसमे लोगों को काफी रोजगार मिलता है I

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार अतीक-अशरफ की मौत के बाद बयान दिया और कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी और प्रदेश दंगों के रूप कुख्यात था, बहुत से जिले ऐसे थे जिसके नाम से लोग डरते थे, लेकिन आज लोगों को जिले के नाम से डरने की जरूरत नहीं है, जो पहले प्रदेश के पहचान के लिए संकट थे, आज प्रदेश उनके लिए संकट बनता जा रहा है I

आपको बता दें कि यूपी में माफिया अतीक अशरफ का खात्मा हो चुका है, अतीक-अशरफ की मौत के बाद अब योगी सरकार माफियाओं के खिलाफ बड़ा अभिायान चलाने जा रही है I पुलिस ने 61 गैंगस्टर्स की लिस्ट तैयार की है, इनके खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्रवाई शुरू होने जा रही है I इतना ही नहीं इन माफियाओं की 500 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने की प्लानिंग भी हो चुकी है I

जानकारी के मुताबिक इस लिस्ट में शराब माफिया से लेकर अवैध खनन, वन और पशु माफिया के अलावा शिक्षा माफिया भी शामिल हैं I सीएम योगी की मंजूरी मिलते ही इनके खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का कहना है कि प्रदेश के अपराधियों का नेटवर्क खत्म करने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया जाएगा I

One thought on “कपड़ा पार्क कार्यक्रम मे पहुचे सीएम योगी ने बताया, कैसे ख़त्म होगा यूपी से माफियाओं का निशान

  1. बहुत सुंदर माफियाओं का ऐसा ही होना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *