एमपी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश की पहली और देश की 11वीं वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी..पीएम मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई I
अपने संबोधन से पहले पीएम मोदी ने इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे पर दुख जताया और कहा कि इस हादसे में जो लोग असमय हमें छोड़ गए, उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं,उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं, जो लोगहादसे में घायल हुए, उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं I पीएम ने कहा कि आज मध्यप्रदेश को अपनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है I इससे भोपाल और दिल्ली का सफर और तेज हो जाएगा, ये ट्रेन प्रोफेशनल्स के लिए, नौजवानों के लिए, कारोबारियों के लिए नई-नई सुविधा लेकर के आएगी I
तो वहीं इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अपने संबोधन में कहा कि जब प्रधानमंत्री जी पहली बार आए थे, तब हबीबगंज का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया गया था और आज वो वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बन गया है और इस बार प्रधानमंत्री जी, वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे रहे हैं I
आज मध्यप्रदेश के सौभाग्य के सूर्य का फिर से उदय हुआ है, आज फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पधारे हैं, मैं प्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं I इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि एक सरकार थी कांग्रेस की जिन्होंने विदेशी तंत्र दिया था, लेकिन पीएम मोदी ने स्वदेशी का मंत्र दिया है, ये ‘वंदे भारत’ पूरी तरह से स्वदेशी है I