शेयर बाज़ार में तेजी, Zomato से Mahindra तक के शेयरों में गिरावट रुकी

भारतीय शेयर बाजार में लंबे समय से चल रही गिरावट पर 25 फरवरी को ब्रेक लगी। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स-निफ्टी ने फ्लैट शुरुआत की लेकिन थोड़ी देर बाद इनकी रफ्तार बढ़ने लगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 300 अंक तक उछल गया तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ग्रीन जोन में कारोबार करता नजर आया। लगातार टूट रहे कुछ बड़ी कंपनियों के शेयरों में भी रिकवरी नजर आई जिनमें M&M, Zomato और Airtel जैसी कंपनियां शामिल हैं।

1518 शेयरों की अच्छी शुरुआत

मंगलवार को शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत होने पर 1518 कंपनियों के शेयरों ने बढ़त के साथ ग्रीन जोन में शुरुआत की थी जबकि 666 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले। हालांकि करीब 123 शेयर ऐसे थे जिनकी स्थिति में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। शुरुआती कारोबार में Shrirm Finance, ICICI Bank, Tata Steel, Trent, Maruti Suzuki ने शानदार शुरुआत की थी। हालांकि सोमवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। सोमवार को करीब 500 अंकों की गिरावट लेकर ओपन हुआ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स दिनभर रेड जोन में कारोबार करता नजर आया और मार्केट बंद होने पर 856.65 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 74,454.41 के लेवल पर बंद हुआ था। वहीं सेंसेक्स की तरह निफ्टी ने भी खराब शुरुआत करने के बाद 22,553.35 के लेवल पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *