राजधानी में 27 दिसंबर से रूक-रूक कर हो रही बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली में बारिश का 101 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। सफदरजंग में सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे में 41.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। ये दिल्ली के इतिहास में दिसंबर महीने में दूसरी सबसे अधिक बारिश है। इससे पहले 3 दिसंबर 1923 को ऑल टाइम रिकॉर्ड 75.7 मिमी है।
बारिश से प्रदूषण हुआ कम
केंद्रीय प्रदूषण सूचकांक बोर्ड के मुताबिक दिल्ली की हवा में बारिश की वजह से सुधार आया है। पिछले कई दिनों से AQI खराब श्रेणी से निकलकर मध्यम श्रेणी में आ गया है। मौसम विभाग ने सोमवार यानी 30 दिसंबर को घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ उख़ड़ गए। वहीं आरके पुरम सेक्टर 9 में सड़क का एक हिस्सा धंस गया जिससे एक मोटरसाइकिल और एक कार गड्डे में गिर गए। हालांकि बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ उख़ड़ गए। वहीं आरके पुरम सेक्टर 9 में सड़क का एक हिस्सा धंस गया जिससे एक मोटरसाइकिल और एक कार गड्डे में गिर गए।