हैदराबाद, तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे, यहां पर पीएम मोदी ने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई I ये तेलंगाना से आंध्र प्रदेश के लिए दूसरी वंदे भारत ट्रेन है, 3 महीने पहले प्रधानमंत्री ने सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत लॉन्च की थी I इसके साथ ही पीएम मोदी ने 11 हजार 300 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया, इस मौके पर प्रधानमंत्री ने यहां जनसभा को संबोधित भी किया I
उन्होंने पहले विकास योजनाओं का जिक्र किया, फिर इशारों-इशारों में भ्रष्टाचार और परिवारवाद को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार की कोशिशों के बीच मुझे एक बात की बहुत पीड़ा है, बहुत दुःख और बहुत दर्द होता है, ऐसे लोगों को देश के हित और समाज के भले से कोई लेना देना नहीं है, ऐसे लोग केवल अपने कुनबे को फलता-फूलता देखना पसंद करते हैं, तेलंगाना को ऐसे लोगों से बहुत सतर्क रहना है, परिवारवाद वाले हर चीज पर नियंत्रण चाहते हैं I
लेकिन मोदी ने भ्रष्टाचार पर प्रहार कर दिया है, इससे परिवारवादी ताकतें बौखला गई हैं I बता दें कि तेलंगाना में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और यहां पर मुख्य मुकाबला BRS और बीजेपी के बीच तय है, ऐसे में PM ने इशारों-इशारों में राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर निशाना साधा I
पीएम ने कहा कि केंद्र के ज्यादातर प्रोजेक्ट्स में राज्य सरकार से सहयोग ना मिलने के कारण देरी हो रही है और इस से नुकसान तेलंगाना के लोगों का हो रहा है I मेरा राज्य सरकार से आग्रह है कि वो विकास से जुड़े किसी कार्य में कोई बाधा ना आने दे, पीएम ने आगे कहा कि तेलंगाना को AIIMS देने का सौभाग्य भी हमारी सरकार को ही मिला है, बता दें कि पीएम मोदी पिछले 14 महीने में वे पांचवीं बार तेलंगाना आए I