प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मशहूर अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के बीच बातचीत को आज शाम को रिलीज किया जाएगा। दोनों के बीच तीन घंटे तक बातचीत हुई है। इस पॉडकास्ट में पीएम ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की उनके जीवन में अहम भूमिका और समाज में इसके योगदान पर खुलकर चर्चा की है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री का एक लंबा जीवन आरएसएस में बीता है।
सोशल मीडिया एस्स पर पीएम मोदी ने इस बातचीत का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा कि उनके जीवन की सबसे अहम चर्चाओं में से एक रही है। ये वास्तव में एक दिलचस्प बातचीत थी। जिसमें मैंने अपने बचपन की यादों, हिमाचल में बिताए सालों और सार्वजनिक जीवन की यात्रा पर बातचीत की। पीएम मोदी ने इस पॉडकास्ट को देखने और बातचीत का हिस्सा बनने की भी अपील की।
3 घंटे का शानदार पॉडकास्ट- लेक्स फ्रिडमैन
लेक्स फ्रिडमैन ने भी एक्स पर पॉडकास्ट की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा मैंने नरेंद्र मोदी के साथ एक शानदार 3 घंटे की पॉडकास्ट में बातचीत की। ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी चर्चाओं में से एक थी। पीएम मोदी के सोशल मीडिया पर शेयर किए गए मैसेज के बाद से इस पॉडकास्ट का इंतजार बढ़ गया है। इस पॉडकास्ट को शाम 5.30 बजे रिलीज किया जाएगा।