सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। ये मुठभेड़ जंगलों में हुई है। जहां सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने हमला बोल दिया। जिसके जवाब में जवानों ने फायरिंग की। दोनों तरफ की हुई गोलीबारी में दो नक्सली मारे गए हैं। पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक घटना के बाद आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। ताकि पता चल सके कि कोई और नक्सली तो नहीं है।
सुकमा नक्सल प्रभावित जिला
आपको बता दें कि सुकमा जिला नक्सल प्रभावित जिला है। यहां अकसर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है। और ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ साझा अभियान चला रखा है ताकि नक्सलियों को खात्मा किया जा सके। पुलिस का कहना है कि मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है और आगे भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला जाएगा ताकि सुकमा जिला नक्सल मुक्त हो सके। इससे पहले भी पुलिस ने 16 नक्सलियों को मार गिया था। नक्सली प्रताप रेड्डी रामचंद्रा उर्फ अप्पाराव भी मारा जा चुका है। उस पर एक करोड़ का इनाम था। गृह मंत्री अमित शाह पहले ही कह चुके हैं देश को नक्सल मुक्त करेंगे।