गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के चार दिवसीय गोरखपुर दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार में लोगों की समस्या सुनी I
सीएम योगी ने वहां मौजूद प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ये हर हाल में सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी व्यक्ति की जमीन पर कोई भू माफिया अवैध कब्जा न कर पाए, इसके लिए जरूरी है कि भू माफिया को करारा कानूनी सबक सिखाया जाए I सीएम ने कहा कि जमीन कब्जाने से संबंधित शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए, जनता दरबार में फरियादियों को सीएम ने आश्वस्त किया सबकी समस्या का समाधान कराया जाएगा, किसी को भी चिंता करने या परेशान होने की जरूरत नहीं है I जनता दरबार में सीएम योगी ने करीब 500 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया, ज्यादातर शिकायत जमीनी विवाद और कब्जा किए जाने को लेकर थी, मुख्यमंत्री ने जमीन के आपसी विवाद के मामलों में उन्होनें पक्षों के बीच कॉउंसलिंग करने और कानून के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया I