चंडीगढ़, हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में पोर्टल को लेकर विपक्ष के विरोध के बीच 3 और नए पोर्टल का शुभारंभ किया I
सीएम ने परिवार पहचान पत्र के लिए ताऊ चैट बॉट का लोकार्पण किया I इसके अलावा PWD रेस्ट हाउस और हरियाणा भवन बुक करने के लिए भी ऑनलाइन पोर्टल की सीएम ने शुरुआत की I इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने दिव्यांग प्रोएक्टिव पेंशन के लिए भी पोर्टल बनाया, जिसकी जानकारी खुद सीएम मनोहर लाल ने दी I
मुख्यमंत्री ने बताया कि विधायकों और अन्य वीआईपी के लिए रेस्ट हाउस में कोटा फिक्स किया गया है I दरअसल, हरियाणा में रेस्ट हाउसों में कमरा नहीं मिलने से विधायक नाराज चल रहे हैं I पार्टी विधायक इसकी शिकायत मुख्यमंत्री मनोहर लाल से विधायक दल की मीटिंग में भी कर चुके हैं I विधायकों की नाराजगी को देखते हुए अब हरियाणा रेस्ट हाउसों में विधानसभा का कोटा फिक्स किया है ,साथ ही रेस्ट हाउसों में कमरों की संख्या भी फिक्स की है I
विधायकों की नाराजगी को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ये फैसला किया है I हरियाणा सरकार के कुछ पुष्ट सूत्रों ने बताया कि विधायकों की तरफ से काफी समय से रेस्ट हाउस का मुद्दा उठाया जा रहा है, अब जब विधायक अपनी नाराजगी को लेकर सार्वजनिक मंच पर जाहिर करने लगे हैं तो सरकार इसमें कुछ संशोधन करने जा रही है I रेस्ट हाउस में कमरा अधिकारियों और विधायकों को किस तरह से मिलेगा, इसका सिस्टम बनाना सरकार ने शुरू कर दिया है, जल्द ही मुख्यमंत्री खुद इसकी घोषणा करेंगे I