स्टॉक मार्केट के लिए साल का पहला दिन शानदार रहा। 2025 के पहले कारोबारी दिन में शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल ने निवेशकों को हैरान जरूर किया लेकिन दोपहर बाद दोनों बहुत तेजी के साथ भागे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 368 अंक की उछाल के साथ बंद हुआ तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 98अंक चढ़कर बंद हुआ। कई कंपनियों ने लंबी छलांग लगाई। इस बीच मारुति से लेकर महिंद्रा तक के शेयर तेज भागे।
सेंसक्स की छलांग से हैरान
एक जनवरी को शुरुआत में सेंसेक्स में तेजी से गिरावट दर्ज की गई। और सेंसेक्स गिरकर 78,053.39 के स्तर तक आ गया लेकिन इसके कुछ देर बाद सुस्त कारोबार ने रफ्तार पकड़ी और 400 अंक से ज्यादा उछलकर 78,756 के लेवल पर पहुंच गया। बाजार बंद होने पर 368.40 अंक की तेजी लेकर 78,507.41 पर बंद हुआ।
NSE Nifty पीछे नहीं रहा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ये इंडेक्स अपने पिछले बंद 23,644.80 की तुलना में मामूली टूटकर 23,637.65 पर खुला लेकिन इसके बाद इसमें तेजी आ गई और ये 23,683.60 के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद कुछ टूटने के बाद ये 23,607.05 के लेवल पर आ गया लेकिन सेंसेक्स के साथ ही निफ्टी भी दौड़ने लगा और 100 अंक से ज्यादा उछलकर 23,882.80 के लेवल तक गया हालांकि मार्केट बंद होने पर ये 98.10 अंक चढ़कर 23,742.90 पर बंद हुआ।