भोपाल, मध्य प्रदेश: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेताओं पर बड़ा हमला बोला है I उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ऊटपटांग बयान देने का अभियान चल रहा है I ऐसा कहकर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, विधायक सज्जनसिंह वर्मा और जीतू पटवारी, सब पर हमला बोल दिया I
दरअसल, मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव छह-सात महीने दूर हैं और ऐसे में दोनों तरफ से आक्रामक बयानबाजी शुरू हो गई है I नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने हाल ही में कहा कि रानी कमलापति को कोई नहीं जानता था, वो तो बीजेपी चर्चा में ले आई I इससे पहले जीतू पटवारी ने विधानसभा में सरकार को घेरा तो बीजेपी विधायकों की अपील पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने उन्हें बजट सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया था I हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और सज्जन सिंह वर्मा के भी इसी तरह के बयान आए हैं, जिसपर शिवराज सिंह ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा I
वहीं शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश में नया जुआं अधिनियम बनाने की घोषणा की, नए कानून के जरिये ऑनलाइन गैम्बलिंग और बैटिंग को रेगुलेट किया जाएगा, जिसमें ऑनलाइन गैंबलिंग के खिलाफ पर्याप्त प्रावधान शामिल किए जाएं I इसके अलावा एक और बड़ा फैसला राज्य सरकार ने किया है, इसके तहत चिटफंड स्कीम्स के नाम पर ठगी का शिकार होने वाले लोगों को राहत दी जाएगी I पुलिस मुख्यालय में एडीजी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में विशेष सेल गठित किया जाएगा I ये सेल ऐसे पीड़ितों को उनका डूबा पैसा वापस पाने में मदद करेगी I