बैतूल, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के बैतूल में आवासीय भू अधिकार पत्र वितरण एवं महिला सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की, स मौके पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक और क्रांति महिलाओं के लिए लाई जा रही है I
पुलिस में 30 प्रतिशत भर्ती बेटियों की करेंगे, थाने में कोई घटना की शिकायत लेकर आए और पुरुष अफसर ही होंगे तो वो कैसे बताएगी, इसीलिए हम पुलिस की नौकरी में 30 प्रतिशत भर्ती बहनों की करेंगे..महिला के नाम पर एक प्रतिशत रजिस्ट्री का शुल्क लगेगा, इससे बहने संपत्ति की मालिक बन रही हैं I सीएम ने कहा कि हमने स्थानीय निकाय चुनावों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया है, इसके बाद आज महिलाएं हमारे साथ मंच पर जनपद अध्यक्ष बनकर बैठी हैं I
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मुझे बताया गया कि आज तक इतना जन समूह कभी बैतूल में नही रहा, उन्होंने कहा कि मुगल शासन आने के बाद से बहनें दोयम दर्जे की हो गई, बेटा जन्म लेने पर खुशी होती थी, बुढ़ापे का सहारा आ गया ये कहते थे, हालत ये हो गई थी कि बेटी के आने की जानकारी होने पर कोख में ही बेटियां मारी जाने लगी थीं..बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे..बेटियों के बिना दुनिया नही चल सकती है, हमने पहले लाडली लक्ष्मी योजना बनाई I
4 लाख 50 हजार लाडली बेटी प्रदेश में हैं, 50 प्रतिशत आरक्षण नही देते तो आज आधी आबादी राजनीति में हैं I पंच से लेकर मेयर, विधायक तक महिला बन रही हैं, शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुलताई में मां ताप्ती का भव्य कॉरिडोर बनाया जाएगा, उसकी रूपरेखा हम बनाएंगे, सारनी में एनटीपीसी का पावर प्लांट लगने वाला है, बैतूल जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे I