उत्तराखंड: देहरादून उत्तराखंड सरकार वर्ष 2023-24 के बजट निर्माण से पूर्व एक अभिनव पहल शुरू की है I इस दिशा में सरकार विभिन्न हित धारक समूह के प्रतिनिधियों के साथ बजट से पूर्व संवाद कार्यक्रम की आयोजन किया l कार्यक्रम का आयोजन मुख्य सेवक,सदन, मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल की उपस्थिति में किया गया l
सीएम धामी ने बताया कि कार्यक्रम में कृषि,बागवानी, उद्योग एवं व्यापार आदि समूह के प्रतिनिधियों से सुझाव लिए गए जिसे आगामी बजट में समावेशित किया जाएगा I आपको बताते चलें कि इस अभिनव पहल का आयोजन की शुरुआत बीते वर्ष से की गई है l इसका उद्देश्य बजट से पूर्व चर्चा कर राज्य के लोगों के हितों का सर्वश्रेष्ठ बजट बनाना है l
मुख्यमंत्री धामी के इस पहल से एक बेहतर बजट की आशा की जा सकती है, जहां राज्य के लोगों के हितों का ध्यान रख एक सर्वश्रेष्ठ बजट लाया जा सके l