10 फरवरी को महाकुंभ का 29वां दिन है। राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू महाकुंभ पहुंची। उन्होंने वहां लगभग आठ घंटे बिताए। स्नान के बाद गंगा पूजा और आरती की। पवित्र स्नान करने के बाद उन्होंने गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम में खड़े होकर प्रार्थना भी की। राष्ट्रपति ने वैदिक मंत्रों श्लोकों के बीच संगम त्रिवेणी का दुग्धाभिषेक किया। राष्ट्रपति सुबह 9.30 बजे के आसपास बमरौली एयरपोर्ट पहुंची, यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने त्रिवेणी संगम पर पक्षियों को दाना भी खिलाया। संगम में स्नान के बाद राष्ट्रपति पहले किला घाट, फिर सड़क मार्ग से महावीर और त्रिवेणी मार्ग होते हुए किला में पहंची और सरस्वती कूप, अक्षयवट और पाताल पुरी में दर्शन किए। इसके बाद करीब एक बजे उन्होंने बड़े हनुमान मदिर में दर्शन-पूजन किए। उन्होंने हनुमान मंदिर में आरती भी की। इसके बाद उन्होंने डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र का अवलोकन किया। राष्ट्रपति ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाकर सनातन आस्था को मजबूत आधार दियाष देश की प्रथम नागरिक का संगम में डुबकी लगाने के क्षण को वहां मौजूद हर कोई अपने कैमरे में कैद करने को आतुर था।
43 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके हैं डुबकी
आपको बता दें कि 13 जनवरी से अबतक 43 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। पिछले कई दिनों से प्रयागराज में श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बढ़ रही है। इसकी वजह से प्रयागराज में पिछले एक हफ्ते में जाम से लोग जूझते रहे। इसकाअसर मुख्य सड़क के अलावा शहर और ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिला जहां जाम से स्थानीय लोग परेशान हैं। शहरे से चारों और 30 किलोमीटर तक जाम ही जाम देखने को मिल रहा है।