रामनगर, उत्तराखंड: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिन के दौरे पर रामनगर में है, दौरे के दूसरे दिन सीएम धामी ने अष्टमी के मौके पर गौलापार स्थित नेब संस्थान में कन्या पूजन किया I
इसके बाद रामनगर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 28 करोड़ की लागत से रोडवेज पोर्ट,15 करोड़ की लागत से पॉलीटेक्निक भवन, 2 करोड़ की लागत से नन्दा लाइन सौंदर्य करण और 13 करोड़ की लागत से बहुमंजिल पार्किग स्वीकृत योजनाओं का शिलान्यास किया I इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, रामनगर में शुरू हुए जी-20 सम्मेलन में कई देशों और शीर्ष संस्थाओं के प्रतिनिधियों का देवभूमि पहुंचने पर आभार जताते हुए उम्मीद जताई और कहा कि ये स्वर्णिम अवसर विश्व फलक में उत्तराखंड को नई पहचान देने वाला साबित होगा I
न्होंने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में 8 सालों में एक लाख करोड़ की योजनाओं का कार्य धरातल पर अवतरित किया गया, जो दशकों से रुकी हुई थीं I उन योजनाओं पर स्वीकृति दी गई है I सीएम ने आगे कहा कि हल्द्वानी में जमरानी बांध की परियोजना पर भारत सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है, जल्द ही इस योजना पर काम शुरू होगा, उन्होंने कहा उत्तराखंड का युवा एवं किसान विकास की मुख्यधारा की ओर अग्रसर हो रहे हैं, जिससे आने वाले सालों में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य में शुमार होगा, इस दौरान सीएम धामी ने जी-20 की उत्तराखंड में होने वाली बैठक का भी जिक्र किया I