लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन में आयोजित नियुक्ति वितरण कार्यक्रम में मिशन रोजगार के तहत अलग-अलग विभागों के चयनित 795 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे I
इस मौके पर सीएम योगी सभी चयनित युवा कार्मिकों का अभिनंदन किया और कहा कि यूपी में काम करना देश के किसी भी कार्मिक के लिए गौरव की बात है, यहां काम करने वाला कहीं भी काम कर सकता है I यूपी में शासन की नीतियों के आधार पर कार्य करना बड़ी जिम्मेदारी होती है, शासन की छवि कार्मिकों के आचरण से ही मजबूत होती है I
सीएम ने आगे कहा कि पहले भर्तियों में भ्रष्टाचार इस कदर था कि जो योग्य नहीं था, वो आयोग का अध्यक्ष होता था, लेकिन आज उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य है जहां परीक्षा के पहले ही मुन्नाभाई जैसे सॉल्वर उठा लिए जाते है I
सीएम योगी ने आगे कहा कि हमारी टीम ने केंद्र और राज्य के योजनाओं को धरातल पर शत प्रतिशत उतारने के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य किया है और इससे उत्तर प्रदेश के विकास की गति तेज हुई है और इसी वजह से यूपी के बारे में लोगों की धारणा बदली है I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन पर ये मिशन रोजगार की प्रक्रिया चल रही है, हमारे मुख्य सचिव पिछले 39 सालों से लगातार प्रशासनिक कार्य कर रहे है, ये उदाहरण है, जिससे सरकारी कार्यकुशलता पता चलती है I इसी तरह कृषि उत्पादन आयुक्त भी 35 साल से लगातार कार्य कर रहे है, ये हमारे प्रशासन के अधिकारी युवाओं के रोल मॉडल है, आप इनसे सीखिए I