भराड़ीसैंण, उत्तराखंड: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भराड़ीसैंण स्थित सीएम आवास में बच्चों के साथ यहां के लोकपर्व फूलदेई को मनाया I
इस मौके पर उनके आवास में क्षेत्र के बच्चों ने पांरपरिक मंगल गीतों के साथ रंग-बिरंगे प्राकृतिक पुष्पों की वर्षा भी की I सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बच्चों और सभी प्रदेश वासियों को फूलदेई के पावन पर्व की शुभकामनाएं दीं, सीएम धामी ने कहा कि किसी भी राज्य की संस्कृति एवं परंपराओं की पहचान में लोक पर्वों की अहम भूमिका होती है और हमें अपने लोक पर्वों एवं लोक परम्पराओं को आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार प्रयास करने होंगे I
इस दौरान समुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक खास ऐलान किया, सीएम धामी ने कहा कि बच्चों को अपनी लोक संस्कृति और लोक पंरपराओं से जोड़े रखने के लिए लोक पर्व फूलदेई को आने वाले समय में संस्थागत तरीके से बाल पर्व के रूप में और भी बड़े स्तर पर हर साल मनाया जाएगा, इस दौरान सीएम ने बोर्ड की परीक्षा देने वालों को छात्रों को शुभकामनाएं दी और छात्रों को तनाव मुक्त पढ़ाने करने की सलाह दी, सीएम धामी ने कहा कि अगर हम तनाव मुक्त होकर पढ़ाई करते है I तब हमारा ध्यान लगातार बेहतर करने के लिए हमें आगे अग्रसर करेगा और आगे जाकर राज्य में अपनी सेवाएं भी दे सकेंगे I