देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा सप्ताह के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया, ये कार्यक्रम में सीएम आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में ‘एकल महिला संघर्ष से सशक्तिकरण की ओर’ विषय पर आयोजित किया गया l
कार्यक्रम में सीएम धामी ने मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना शुरू घोषणा की, साथ ही मुख्यमंत्री ने एकल महिलाओं को सम्मानित भी किया, वात्सल्य योजना के 6286 लाभार्थियों को फरवरी महीने के 01 करोड़ 89 लाख रूपये का डिजिटल ट्रांसफर मुख्यमंत्री की तरफ से किया गया, इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि हमारी भारतीय सनातन संस्कृति में नारी को देवी का दर्जा प्राप्त है l आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है, वो हर जगह पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपने आपको साबित किया है, प्रदेश सरकार उनके संघर्ष में उनके साथ खड़ी है l
सीएम धामी ने आगे कहा कि राज्य में महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं, महिला अपराध के मामलों में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है, सीएम धामी ने देहरादून में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले का पुलिस को एक सप्ताह के भीतर खुलासे का अल्टीमेटम दिया, कार्यक्रम में सीएम धामी के साथ महिला सशक्तीकऱण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रहीं, कार्यक्रम में महिलाओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ फूलों की होली खेली, महिलाओं ने होली गीत भी गाए l