प्रयागराज महाकुंभ मेले में लगी आग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी से बात की। आग लगने की वजह के बारे में सीएम से बात। ये आग सेक्टर 19 में अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी और यहां से चारों तरफ फैल गई। आग लगने से कई टेंट और उनमें रखा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि अभी तक आग लगने के सही कारणो की जानकारी नहीं मिल पाई लेकिन शुरुआत जांच में पता चल रहा है कि पहले एक सिलेंडर में आग लगी और उसके बाद आग फैल गई। एक टेंट से आग दूसरे टेंट में तेजी से फैली। माना जा रहा है कि लगभग आठ से नौ सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ। हालांकि फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
15 से 18 टेंट जलकर राख
अखाड़ा थाना प्रभारी के मुताबिक महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो सिलेंडर में विस्फोट होने से कैंपों में आग लगी। और आग से करीब 15 से 18 टेंट जलकर खाक हो गए। आग की घटना के बाद सबसे चिंता उन श्रद्धालुओं की है जिनके टेंट आग में जलकर राख हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कुछ गद्दे, जैकेट घटनास्थल पर भेजे गए हैं। टेंट जलने के बाद तुरंत से छत का इंतजाम करना एक बड़ी चुनौती है।
आग पर गीता प्रेस का बयान
गीता प्रेस गोरखपुर के ट्रस्टी के मुताबिक ये शिविर अखिल भारतीय धर्म संघ और गीता प्रेस का संयुक्त शिविर है। हमने इसे बहुत सावधानी से बनाया है और सभी को आग से जुड़ी कोई भी काम करने से मना किया गया है। मुझे नहीं पता कि प्रशासन ने वह क्षेत्र किसे दे दिया है। उस तरफ आग की कोई चीज हमारी तरफ से आई और हमारे टेंट जल गए कुछ नहीं बचा। भगवान की कृपा रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।