भलस्वा लैंडफिल साइट पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल का दिल्लीवासियों से वादा

दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भलस्वा लैंडफिल साइट के निरीक्षण के लिए पहुंचे I सीएम ने कहा कि हर रोज साढ़े छह हजार मीट्रिक टन कूड़ा उठना चाहिए, लेकिन इसका निरीक्षण करने पर ये ज्ञात हुआ कि उससे कहीं ज्यादा नौ हजार टन कूड़ा उठ रहा है और अब इसे बढ़ाकर 12 हजार टन कूड़ा किया जाएगा I

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 30 से 35 साल के दौरान कूड़े का बहुत बड़ा पहाड़ बन गया है, अब इसे हटाने का काम तेजी से चल रहा है I उन्होंने कहा कि गाजीपुर, भलस्वा और ओखला लैंडफिल में कूड़े का अंबार लगा है, 30 लाख मिट्रिक टन कूड़ा हटाया जा चूका है और 50 लाख मिर्टिक टन बचा है, उसे अगले साल यानी मार्च-अप्रैल 2024 तक हमारा लक्ष्य बचे हुए पूरे कूड़ा का सफाया करने का है I उसके बाद दिल्ली में लोगों कूड़े का पहाड़ कहीं नहीं दिखेगा, ये मेरा दिल्ली के लोगों से वादा है I

सीएम ने बताया कि दिल्ली में लगभग 11 हजार मीट्रिक टन कूड़ा हर रोज बनता है, उसमें से 8100 टन का इंतजाम किया गया है, उसमें से कुछ वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में जाता है और कुछ का सेग्रीगेशन किया जाता है I आपको बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनावी अभियान की शुरुआत ही दिल्ली के सबसे बड़े कूड़े के पहाड़ यानी गाजीपुर लैंडफिल साइट पर जाकर इस बात का ऐलान किया था कि अगर दिल्ली की जनता एमसीडी में भी आप की सरकार बनाएगी तो हम लोगों को कूड़े से हमेशा के लिए मुक्ति दिला देंगे, जिसके बाद से सीएम जहां पर कूड़े के पहाड़ बने हुए, वहां पर निरीक्षण के लिए जा रहे है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *