बस्तर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर के जगदलपुर में आयोजित भरोसा सम्मेलन में शिरकत की, इस मौके पर मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया है I
इस दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी भी मौजूद रही, सीएम बघेल ने जनता को संबोधित किया और अपनी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारें में जानकारी दी I सीएम बघेल ने कहा कि 15 साल बीजेपी की सरकार रही, बस्तर के बाहर छत्तीसगढ़ में जो लोग हैं, वो यहां आने से डरते थे, लोग छत्तीसगढ़ नहीं आते थे, अपने घरों से बाहर नहीं आते थे, क्योंकि उन्हें नक्सलियों का डर था I जब नक्सली और पुलिस दोनों की गोलियां चलती थी, लेकिन सीना हमारे निर्दोष आदिवासियों का छलनी होता था I यहां पर आदिवासियों की जमीनें छीन ली गयी थी, लेकिन ये देश में पहला उदाहरण था, कि जब हमने लोहंडीगुड़ा में आदिवासियों की जमीनें वापस कराने का काम किया I
तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेमेतरा के बिरनपुर गांव में हुई हिंसा में मृतक के परिजनों से फोन पर बात की है I मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतक के पिता ईश्वर साहू की मांग पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है I
बता दें कि ये पहला मौका है जब सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार से बातचीत हुई है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतक के परिवार को 10 लाख रूपये आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की घोषणा की, साथ ही सीएम ने कमिश्नर के नेतृत्व में उच्च स्तरीय जांच के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है और एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है I