Aero India 2023 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो के 14 वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। यहां कई मेड-इन-इंडिया रक्षा उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। 5 दिन तक चलने वाले एयरो इंडिया शो में दुनिया भारतीय वायु सेना की दम देखेगी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने ट्वीट कर बताया है कि HAL एयरो इंडिया शो में 15 हेलीकॉप्टरों की एक अनूठी ‘आत्मनिर्भर’ फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे। साथ ही एलसीए ट्विन-सीटर वैरिएंट, हॉक-आई और एचटीटी-40 विमान के अलावा अगली पीढ़ी के सुपरसोनिक ट्रेनर को भी प्रदर्शित किया जाएगा , साथ ही एयरो शो के दौरान हल्के लड़ाकू विमान LCA तेजस हवा में हैरतअंगेज हवाई करतब दिखाई देंगे , 100 से ज्यादा मित्र देशों और 800 से ज्यादा एग्जीबिटर्स के साथ ये अब तक देश का सबसे बड़ा एयरो इंडिया शो है |
पांच दिन के आयोजन में 80 से अधिक देश शामिल होंगे। इसके अलावा 30 देशों के मंत्री, वैश्विक व भारतीय उपकरण निर्माता कंपनियों के 65 सीईओ भी शो में हिस्सा लेंगे। एयरो इंडिया 2023 प्रदर्शनी में 109 विदेशी और 700 से ज्यादा भारतीय कंपनियां भाग लेंगी। प्रदर्शनी में भाग लेने वाली भारतीय कंपनियों में एमएसएमई और स्टार्टअप शामिल हैं |
वहीं बेंगलुरु स्थित अमेरिकी दूतावास की प्रभारी अधिकारी एलिजाबेथ जोंस ने कहा कि इस प्रमुख एयर शो के इतिहास में उनके देश का प्रतिनिधिमंडल अब तक का सबसे बड़ा होगा। एक मुक्त, खुला और लचीला हिंद प्रशांत क्षेत्र बनाने के लिए कई मायनों में भारत और अमेरिका महत्वपूर्ण भागीदार हैं।