इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री पर एक और मामला दर्ज हो गया है, पुलिस ने गुरुवार को लाहौर में पीटीआई प्रमुख इमरान खान और 400 अन्य पर पार्टी की रैली के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ झड़प के दौरान हत्या और आतंकवाद के आरोप में मामला दर्ज किया है I
इस झड़प में एक कार्यकर्ता की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हो गए, आपको बता दें कि इमरान खान के खिलाफ दर्ज ये 80वां मामला है I पुलिस की कार्रवाई में बुधवार को कथित तौर पर पीटीआई कार्यकर्ता अली बिलाल की मौत हो गई और 6 से ज्यादा कार्यकर्ता इमरान खान के आवास के बाहर घायल हो गए I कार्यकर्ता न्यायपालिका समर्थक रैली निकालने वाले थेI इस दौरान पुलिस ने 100 से ज्यादा पीटीआई कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया…वहीं फवाद चौधरी, फारुख हबीब, हम्माद अजहर और महमूदुर राशिद अन्य पीटीआई नेताओं के नाम भी प्राथमिकी में शामिल हैं, इमरान ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महिलाओं समेत निहत्थे पीटीआई कार्यकर्ताओं को पुलिस की तरफ से मार गया हैI हिरासत में एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई… उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमारे संविधान, मौलिक अधिकारों और कानून के शासन का उल्लंघन किया है, साथ ही देश भर में पार्टी समर्थकों से इमरान ने मारे गए कार्यकर्ता के जनाजे की नमाज अदा करने को कहा I