कीव, यूक्रेन: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को शुरू हुए एक साल से ज्यादा हो गया है, फिलहाल तो इस युद्ध का अंत दिखाई नहीं दे रहा है I इस बीच, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ऐलान किया है कि यूक्रेन से सटे बेलारूस में रूस के परमाणु हथियार तैनात किए जाएंगे I
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की घोषणा पर यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान जारी कर निंदा की है I यूक्रेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का दरवाजा खटखटाया है, यूक्रेनी सरकार ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से क्रेमलिन की परमाणु ब्लैकमेलिंग का मुकाबला करने के लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाने की मांग की है I इस बयान में कहा गया है कि ‘यूक्रेन ब्रिटेन, चीन, अमेरिका और फ्रांस की तरफ से क्रेमलिन के परमाणु ब्लैकमेल का मुकाबला करने के लिए प्रभावी कार्रवाई की उम्मीद करता है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य शामिल हैं, जिनके पास परमाणु हथियारों का उपयोग करके आक्रामकता के खतरों को रोकने की विशेष जिम्मेदारी है I
दुनिया को किसी ऐसे व्यक्ति के खिलाफ एकजुट होना चाहिए जो मानव सभ्यता के भविष्य को खतरे में डालता है I उधर रूसी अधिकारियों ने यूक्रेन पर ड्रोन से हमला करने का आरोप लगाया है, रूसी अधिकारियों ने कहा है कि दोनों देशों की सीमा से काफी दूर रूसी इलाके के एक कस्बे में एक यूक्रेनी ड्रोन के विस्फोट से तीन लोग घायल हो गए हैं I साथ ही अधिकारियों ने ड्रोन की पहचान यूक्रेनी Tu-141 के रूप में की है I