पीएम ने 38 मिनट में 29 मिनट दिल्ली को गालियां दी- केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवर्तन रैली में लगाए गए पीएम मोदी के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी हर रोज दिल्ली के लोगों को गालियां दे रहे है। दिल्ली की जनता का अपमान कर रहे हैं। दिल्ली के लोग चुनाव में बीजेपी को इस अपमान का जवाब देंगे। केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी 38 मिनट बोले और 29 मिनट तक दिल्ली के लोगों को और दिल्ली के लोगों की चुनी हुई सरकार को गालियां देकर गए है। केजरीवाल ने कहा कि आप गाली दे रहिए लेकिन विकास के काम होने दीजिए।

केंद्र ने दिल्ली के विकास का प्लान रोका- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र के दिल्ली के विकास प्लान को केंद्र ने रोका है। पीएम ने किसानों से किया वादा भी पूरा नहीं किया। केजरीवाल ने केंद्र पर आरोप लगाते हए कहा कि उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक रोका। अभी तक मास्टर प्लान नोटिफाई नहीं किया गया है जिसकी वजह से दिल्ली का विकास रुका हुआ है। केंद्र ने लैंड पूलिंग पॉलिसी अभी तक नहीं अपनाई।

किसानों पर झूठे मुकदमे हो रहे हैं- केजरीवाल

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि किसानों पर झूठे मुकदमे हो रहे हैं। दिल्ली देहात के किसानों को मालिकाना हक अभी तक नहीं मिला इसका भी वादा 2020 में प्रधानमंत्री ने किया था। दिल्ली के किसानों को बीजेपी परेशान कर रही है। पीएम मोदी ने 2020 में किए वादे पूरे नहीं किए हैं दिल्ली देहात के लोग आज पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं।

दिल्ली में पीएम ने दूसरी रैली की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में दूसरी रैली को संबोधित किया। उन्होंने नमो भारत रैपिड रेल के दिल्ली खंड का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने नई मेट्रो लाइन समेत कई सौगात दिल्ली के लोगों को दी। रैली में पीएम ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा… उन्होंने एक बार फिर आपदा सरकार कहकर आम हमला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *