‘पंजाब सरकार’ लिखी गाड़ी से कैश-शराब बरामद

दिल्ली पुलिस ने चुनाव से पहले भारी मात्रा में कैश और शराब की बोतलें बरामद की है। पंजाब भवन के सामने एक गाड़ी बरामद की है जिस पर पंजाब सरकार लिखा हुआ था। इतना ही नहीं पुलिस का कहना है कि गाड़ी के अंदर आम आदमी पार्टी के पर्चे भी मिले हैं। पुलिस ने गाड़ी और इसमें मिला कैश-शराब को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक सूचना मिली कि एक संदिग्ध गाड़ी जिस पर पंजाब की नंबर प्लेट और पंजाब सरकार लिखा हुआ है। तलाशी लेने पर गाड़ी से नकदी और शराब की बोतलें मिली। इस मामले में कानूनी कार्रवाई थाना तिलक मार्ग में की जा रही है। गाड़ी से 8 लाख का कैश बरामद हुआ है। नियमों के मुताबिक आचार संहित में 50 हजार से ज्यादा कैश लेकर नहीं चल सकते हैं।

बीजेपी का आम आदमी पार्टी पर हमला

बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक्स पोस्ट पर लिखा- कल बरामद 2069 बोतलें या आज पटेल नगर से पकड़ी गई पंजाब में ही निर्मित शराब की 40 पेटी शराब बोतलें हों, एक ही इशारा करती है कि पंजाब और दिल्ली सरकार की मिलीभगत से चुनाव के लिए आप का बंदोबस्त हो रहा है। वीरेंद्र सचदेवा ने मांग की कि मुख्य चुनाव अधिकारी दिल्ली की सीमाओं पर सतर्कता बढ़ाये और दिल्ली का आबकारी विभाग सख्त कार्रवाई करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *