दिल्ली नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट जारी

दिल्ली में नर्सरी में एडमिशन के लिए पहली सूची जारी कर दी है। ये सूची दिल्ली के 1741 प्राइवेट स्कूलों ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर जारी की है। पहली सूची जारी होने के साथ ही स्कूलों में काउंसलिंग और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभिभावक अब जिन स्कूलों में अपने बच्चों को नर्सरी में एडमिशन दिलाना है वहां जाकर सभी दस्तावेज जमा करवा दें। पेरेंट्स स्कूल के ईमेल पते या खुद जाकर 18 जनवरी से 27 जनवरी तक स्कूल में पूछताछ कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के बाद दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

नर्सरी में एडमिशन को लेकर दूसरी मेरिट लिस्ट 3 फरवरी को आएगी। दूसरी मेरिट लिस्ट के बाद सवाल पूछने का समय 5 से 11 फरवरी रखा गया। उसके बाद मेरिट लिस्ट 26 फरवरी को आएगी और नर्सरी में एडमिशन 14 मार्च के बाद बंद हो जाएंगे।

नर्सरी में एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज़

बच्चे का पासपोर्ट आकार का फोटो
पैरेंट या गार्जियन का पासपोर्ट आकार का फोटो
बच्चे के साथ पैरेंट्स का फैमिली फोटोग्राफ
एड्रेस प्रूफ
बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट
बच्चे का आधार कार्ड

75 प्रतिशत जनरल सीटों पर एडमिशन

स्कूलों में केवल 75 प्रतिशत सीटों पर ही दाखिले होंगे। इसके बाद जब सामान्य कैटेगरी के लिए 75 प्रतिशत सीटें पूरी तरह से भर जाएंगी। तब ही स्कूल अपनी बाकी बची हुई 25 प्रतिशत सीटों पर दाखिला प्रक्रिया शुरू करेंगे। नर्सरी एडमिशन के लिए हर स्कूल दिल्ली शिक्षा निदेशालय के दिशा-निर्देश पर ही एडमिशन के लिए पैमाने तय करता है। स्कूलों की वेबसाइट पर जाकर एडमिशन क्राइटेरिया देख सकते हैं। हर बच्चे के लिए स्कूलों की तरफ से 100 पॉइंट्स रखे जाते हैं। और इसी आधार पर स्कूल अंक देता है। और इसी बेस पर एडमिशन लिस्ट तैयार की जाती है।

स्कूलों की रिजर्व सीटें

प्राइवेट स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), वंचित समूह (डीजी) के छात्रों और दिव्यांग बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं। इन श्रेणियों के लिए विशेष रूप से एक अलग से सूची जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *