जकार्ता में आग की वजह से 19 लोगों की मौत, 75 से अधिक लोग घायल

इंडोनेशिया: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आग की वजह से 19 लोगों की मौत हो गई वही 75 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। यह आग जकार्ता में स्थित एक फ्यूल स्टोरेज डिपो में लगी थी। शुक्रवार को भीषण आग लगने के बाद बचाव करता है एवं फायर ब्रिगेड के लोग राहत एवं तलाश के अभियान में जुट गए।

खबर के मुताबिक अभी तक 16 लोग लापता है और वही आग के लपेट में आने से 19 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकारी तेल और गैस कंपनी संचालित इंधन भिंड एसपी को उत्तर जकार्ता के तनाह मेराह इलाके में स्थित है। यह तेल डिपो इंडोनेशिया की इंधन जरूरतों के 25% की आपूर्ति करता है। फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 260 दमकल कर्मी और दमकल की 52 गाड़ियां आसपास के इलाके में आग बुझाने और बचाव का काम करने में लगी थी ।

तेल डिपो के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि उन्हें गैसोलीन की बहुत तेज बदबू आने लगी थी। जिसकी वजह से कुछ लोगों को उल्टी भी होने लगी,और करीब रात के 8:00 तेल डिपो पर भीषण विस्फोट हुआ। बचाव करता अभी भी 16 लोगों की तलाश कर रहे हैं जो कि लापता बताए जा रहे हैं। और पंच अस्पतालों में करीब 49 लोगों का इलाज किया जा रहा है जिसमें कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं तेल डिपो में लगी आग का मुख्य कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *