पटना, बिहार: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सासाराम और नालंदा में हुए सांप्रदायिक घटना पर नाराजगी जताते हुए इसे साजिश करार दिया हैI
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अभी तक बिहार में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, कहीं कोई गड़बड़ी नहीं थी, लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि जिसके कारण ऐसी घटना घटी I निश्चित रूप से यह किसी न किसी की साजिश दिखाई पड़ती है, सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया और जांच के साथ-साथ उचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है I
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही इस मामले में सारी हकीकत सामने आएगी,अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है I सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले सासाराम की तस्वीर सामने आई, शाम तक नालंदा से भी ऐसी घटनाओं की तस्वीर तेजी से वायरल होने लगी I
नीतीश कुमार ने बताया कि नालंदा से जिन घटनाओं की जानकारी मिली वो चौकाने वाली है, ऐसा पहले कभी हुआ ही नहीं आज क्यों हो रहा है I तो वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सासाराम दौरे के रद्द होने को लेकर उन्होंने बिहार में सबको सुरक्षा दी जाती है, किसी के साथ कोई भी भेदभाव नहीं किया जाता है I अगर उन्होंने अपना दौरा रद्द किया, तो उनकी कोई वजह होगी I अमित शाह सासाराम क्यों आ रहे थे, ये भी नहीं पता और अब क्यों नहीं आ रहे हैं इसका भी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की कोई भी समस्या नहीं है, कानून-व्यवस्था पूरी तरह से कंट्रोल में है I