गुवाहाटी हाई कोर्ट के 75 साल हुए पूरे, प्लेटिनम जयंती में शामिल हुए पीएम मोदी

गुवाहाटी, असम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में गुवाहाटी हाई कोर्ट के प्लेटिनम जयंती समारोह में शामिल हुए, इस मौके पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू और राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे I

इस मौके पर पीएम मोदी ने राज्य में पुलिस अधिकारियों के लिए “असम कॉप” मोबाइल-आधारित एप्लिकेशन लांच की, पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गुवाहाटी हाई कोर्ट की 75 साल की ये यात्रा एक ऐसे समय में पूरी हुई है, जब देश ने भी अपनी आजादी के 75 साल पूरे किए हैं I ये हमारे लिए अब तक के अनुभवों को सहेजने का भी समय है और नए लक्ष्यों के लिए जरूरी बदलावों का भी अवसर है, उन्होंने कहा कि आज डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती है, हमारे संविधान के निर्माण में बाबा साहेब की मुख्य भूमिका रही है, संविधान में समाए समानता और समरसता के मूल्य ही आधुनिक भारत की नींव है, मैं इस पुण्य अवसर पर बाबा साहेब के चरणों में भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं I

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम को 14 हजार 300 करोड़ रुपये की सौगात दी है, जहां पर गुवाहाटी में पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर को पहले AIIMS का उद्घाटन किया I तो वहीं नलबाड़ी, नागांव और कोकराझार में तीन मेडिकल कॉलेजों का भी वर्चुअली उद्घाटन किया, इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 9 सालों में नॉर्थ-ईस्ट की कनेक्टिविटी को लेकर काफी चर्चा हुई है I आज जो भी यहां आता है, वो यहां की तारीफ किए बिना नहीं रहता I

पीएम मोदी ने आगे कहा कि यहां पर सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम किया गया है, साथ ही एजुकेशन और मेडिकल क्षेत्र में भी काफी काम किया गया है, और आज यहां पर मुझे एक एम्स और तीन मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला I इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधा औऱ कहा कि पूर्वोत्तर के विकास की चर्चा पर कुछ लोगों को तकलीफ होती है I इन लोगों को क्रेडिट की चिंता होती है, क्रेडिट के भूखे लोगों को नॉर्थ ईस्ट दूर लगता था, लेकिन वर्तमान सरकार सेवा भाव से काम कर रही है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *