लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कोविड-19 मामलों में हो रही तेजी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की Iबैठक में उन्होंने तैयारियों को लेकर चर्चा की, इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड के अनुकूल व्यवहार अपनाना जरूरी है I
उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय से देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही हैI वर्तमान में देश में 38 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं, हालांकि उत्तर प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है, यहां न केवल पॉजिटिविटी दर कम है, बल्कि जो कोविड पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, उनकी स्थिति भी सामान्य है I
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार ये स्थिति घबराने की नहीं सतर्क और सावधान रहने की है, उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर अस्पतालों में मास्क अनिवार्य किया जाए i आपको बता दें कि कोरोना के खिलाफ तैयारियों को लेकर मंगलवार को प्रदेशभर में मॉकड्रिल किया गया था और ज्यादातर अस्तपाल महामारी के हालातों के लिए तैयार नजर आए I
वहीं कुछ अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव देखने को मिला, प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 402 नए रोगी मिले हैं, जिसमे सबसे ज्यादा 83 नए रोगी लखनऊ में मिले हैं I प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, चुनाव प्रचार और मतदान के बीच संक्रमण प्रसार की आशंका भी है, ऐसे में हर मतदाता की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित हो और वो अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके, इसके लिए मुख्य सचिव स्तर से राज्य निर्वाचन आयोग से संवाद स्थापित करते हुए आवश्यक उपाय किए जाएं I