प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने् 25 दिसंबर को मध्य प्रदेश के खजुराहों में केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना की आधारशिला रखी। पीएम ने कहा कि पुरानी कांग्रेस सरकारें, घोषणाएं करने में माहिर थी। घोषणाएं करना, फीता काटना, दीया जलाना, कांग्रेस का काम वहीं पूरा हो जाता था इसका फायदा जनता को नहीं मिलता था। पीएम ने निशाना साधते हुए कहा कि शासन का मतलब भी यहीं है कि अपने ही हक के लिए नागरिकों को सरकार के सामने हाथ न फैलाना पड़े।
‘कांग्रेस राज को जन्मसिद्ध अधिकार मानती है’
पीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता के प्रति अपनी हकदारी का अहसास रखती है वह राज को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानती है लेकिन जब शासन की बात आती है उसका ट्रैक रिकॉर्ड शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि दशकों तक मध्य प्रदेश के किसानों, माताओं और बहनों ने बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष किया। कांग्रेस ने कभी जल संकट के स्थाई समाधान के लिए सोचा ही नहीं। अटल जी के कार्यकाल में पानी से जुड़ी चुनौतियों का समाधान निकाला गया।