कड़ाके की ठंड के बीच US कैपिटल में ट्रंप का शपथग्रहण

भीषण ठंड से बेहाल अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथग्रहण समारोह इतिहास रचने वाला है। डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह बाहर की बजाए अमेरिकी कैपिटल के अंदर होगा। इसे हाल के इतिहास के सबसे ठंडे शपथ-ग्रहण समारोहों में से एक बताया जा रहा है।

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कहा कि वाशिंगटन डीसी के लिए मौसम पूर्वानुमान तापमान को रिकॉर्ड निचले स्तर पर ले जा सकता है। देश में आर्कटिक तूफान चल रहा है मैं नहीं चाहता कि इससे लोग प्रभावित हों इसलिए मैंने प्रेयर और दूसरे भाषणों के अलावा इनॉग्रेशन स्पीच भी यूनाइटेड स्टेट्स कैपिटल में देने का आदेश दिया है।

शपथग्रहण समारोह 1985 में भी हुआ था अंदर

1985 में पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह भी ठंड की वजह से अंदर आयोजित किया गया था। ट्रंप ने कहा कि समर्थक कैपिटल वन एरिना के अंदर स्क्रीन पर समारोह देख सकते हैं। कैपिटल वन एरिना वॉशिंगटन शहर में स्थित एक खेल का स्थान है जिसमें 20 हजार लोग बैठ सकते हैं।
बताया जा रहा है कि अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी।

ट्रप का शपथ ग्रहण कब होगा?

डोनाल्ड ट्रंप का शपथग्रहण 20 जनवरी को होगा। ट्रंप को दोपहर 12 बजे मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे। और ये कार्यक्रम भारतीय समय अनुसार रात 10 बजकर 30 मिनट पर होगा। शपथ लेने के बाद ट्रंप अपना भाषण देंगे। इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि उनका भाषण लोगों को प्रेरित करने और एकजुट करनेवाला होगा। 2017 में उन्होंने जो भाषण दिया था उसमें अमेरिका की बदहाली का जिक्र किया था और देश में फैली अराजकता का ब्यौरा दिया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *