‘ऑपरेशन टाइगर’ पर बोले शिंदे- कहा- शेर की खाल पहनकर कोई शेर नहीं होता

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने ऑपरेशन टाइगर के आरोपों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शेर की खाल पहनकर कोई शेर नहीं हो सकता उसके लिए शेर का कलेजा होना चाहिए। मेरे काम से प्रभावित होकर सभी पार्टियों के लोग मुझसे मिलते रहते हैं। इसे राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। शिंदे ने कहा कि मैं जब मुख्यमंत्री था तब भी मेरे आवास वर्षा के दरवाजे सभी के लिए खुले रहते थे। आज भी हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं शिंदे ने कहा कि ये तो ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है।

विपक्ष पर शिंदे का हमला, जनता ने दिया 440 का झटका

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि 440 वॉल्ट का झटका महाराष्ट्र की जनता ने दिया है उससे वो उभर नहीं पाए हैं। विधानसभा चुनाव में लोगों ने हम पर भरोसा जताया है लोगों ने उन्हें एक ही झटका मारा है लेकिन झटका सॉलिड मारा है।

लोगों का भरोसा शिवसेना पर है- शिंदे

एकनाथ शिंदे ने कहा कि भिवंडी, कल्याण और ठाणे जिलो में उद्धव गुट की शिवसेना (UBT) के कई पदाधिकारी हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं। लोगों को शिवसेना पर भरोसा है। हम देखेंगे कि जो लोग घर पर बैठे हैं वे घर पर ही रहें जब वे हारते हैं तो वे ईवीएम को दोष देते हैं।

महाराष्ट्र की सियासत में ऑपरेशन टाइगर?

ऑपरेशन टाइगर की महाराष्ट्र की सियासत में खूब चर्चा हो रही है। शिंदे गुट की तरफ से उद्धव गुट के नेतृत्व वाली शिवेसना UBT के नेताओं को अपने खेमे में लाने की पूरी कोशिश हो रही है। ऑपरेशन टाइगर शिवसेना नेता उदय सामंत के नेतृत्व में कांग्रेस और उद्धव गुट नेताओं से संपर्क की अटकलों के बाद ज्यादा चर्चा में आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *