लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एसटीएफ ने एनकांउटर में उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद के छोटे बेटे असद और शूटर गुलाम को मार दिया, मामले में यूपी के डिप्टी सीएम डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया और कहा कि एडवोकेट उमेश पाल और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था I
आज ये मिट्टी में मिल गए, ऐसे अपराधियों को कोई देखना नहीं चाहता है, उन्होंने कहा कि ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है, मैं पूरी टीम एसटीएफ को बधाई देता हूं, उनकी सफलता पर शुभकामनाएं देता हूं I सजा भुगतनी पड़ेगी और वो सजा दो ही रास्ते हैं या तो वे कोर्ट में सरेंडर करते, पुलिस पैरवी के आधार पर फांसी के फंदे तक पहुंचाने का काम होता, नहीं तो जब पुलिस पकड़ने जाएगी और पुलिस पर गोली चलाएंगे तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की है और दोनों हत्यारे मुठभेड़ में ढेर हैं I
आपको बता दें कि इस एनकाउंटर के संबंध में यूपी पुलिस ने जानकारी दी कि असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे I इन दोनों ने आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था, झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए गए I दोनों के पास से पुलिस को विदेशी हथियार मिला है, बताया जा रहा है कि असद और मोहम्मद गुलाम झांसी में बड़ा गांव और चिरगांव थाना क्षेत्र के बीच पारीछा डैम के इलाके में छिपे बैठे थे I
वहीं इस मामले मे सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अधिकारियों की तारीफ की और वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री योगी ने यूपीएसटीएफ के साथ, यूपी डीजीपी, स्पेशल डीजी और पूरी पुलिस टीम की सराहना की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी मुख्यमंत्री योगी को दी। इस पूरे मामले की रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी को सौंप दी गई है।